हरियाणा : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से गई चाची-भतीजी की जान, जा रहे थे बीमार चाचा से मिलने

हरियाणा के जींद में शनिवार को एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से चाची-भतीजी की जान चली गई।मृतकों की पहचान दुर्गा कालोनी निवासी अंशुल व अर्बन इस्टेट निवासी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिमला के रूप में हुई हैं। बिमला रिश्ते में अंशुल की चाची लगती थी। दोनों बधाना गांव में बीमार चल रहे बिमला के जेठ रायसिंह से मिलने के लिए जा रही थी।सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि दुर्गा कालोनी निवासी जलबीर के बयान दर्ज कर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाकर सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव को परिजनों को सौंप दिया।

जलबीर ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्रवधु 34 वर्षीय अंशुल और उसकी चाची बिमला शनिवार सुबह स्कूटी पर बधाना गांव में रायसिंह से मिलने के लिए जा रही थी। रायसिंह बिमला का जेठ और अंशुल का चाचा था। जब वह दोनों सुबह शाहपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर कुचल दिया। शाहपुर गांव के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से स्कूटी टकराने से दोनों की मौत हो गई। दोनों चाची भतीजी की ट्रक के नीचे कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।