बीकानेर में आए साइबर क्राइम के दो मामले, लिंक पर क्लिक करते ही निकले खातों से पैसे

शहर में इन दिनाें ऑनलाइन के जरिए ठगी करने वाले शातिर काफी सक्रिय है। पुलिस ने अभी तक किसी गिराेह काे नहीं पकड़ा है। ऑनलाइन ठगी के दाे मामले बुधवार काे सामने आई। शहर के अलग-अलग एरिया में रहने वाली महिलाओं ने बैंक अकाउंट से रुपए निकालने के दाे मामले बीछवाल थाने में दर्ज करवाए है। गांधी नगर की दीप्ति गाेयल ने पुलिस काे बताया कि चार जनवरी काे किसी अज्ञात मैसेज अथवा लिंक पर रिस्पांस करने के बाद उसके बैंक खाते से तीस हजार रुपए निकल गए।

माेबाइल पर मैसेज आने के बाद उसे मालूम चला। ऐसे ही इंद्रा काॅलाेनी की निकिता ने पुलिस काे बताया कि किसी शख्स ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। थानाधिकारी मनाेज शर्मा ने बताया कि ठगी के मामले सामने आ रहे है, जिनकी जांच जारी है। ऐसे में लाेगाें काे अब और ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।