उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकडे गए 60 मोटरसाइकिल चुराने वाले दो बदमाश

ऑपरेशन क्लीन के तहत उदयपुर पुलिस लगातार कारवाई कर रही हैं और अपराधियों को पकड़ रही हैं। इस बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें 60 मोटरसाइकिल चुराने वाले दो बदमाश पकडे गए हैं। यह कारवाई शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने रविवार को की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 दुपहिया वाहन जब्त भी किए हैं। जिसके बाद पुलिस अब आरोपियों के तीसरे साथी रमेश रावत की तलाश में जुटी है।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव प्रचार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र सिंह और हेमराज गुर्जर की स्थिति संदिग्ध मिली। जिस पर पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खड़े दुपहिया वाहनों की रेकी कर रविवार के दिन उन्हें चुराया जाता था। आरोपी उदयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र से अब तक 60 दुपहिया वाहन चुरा चुके हैं। आरोपी द्वारा चुराए गए वाहनों को 8 से 10 हजार में नकली नंबर प्लेट के साथ अन्य जिलों में बेच दिया जाता था।