भीलवाड़ा : स्मैक के साथ पकडे गए बाइक सवार दो युवक, पहुंचानी थी ब्यावर

शनिवार रात ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने चित्ताैड़गढ़ की तरफ से आ रहे दाे बाइक सवार युवकाें काे पकड़ा और उनके पास से स्मैक बरामद की। युवकों को स्मैक ब्यावर पहुंचानी थी जिसके लिए उन्हें दाे हजार रुपए मिलने वाले थे। पुलिस ने दाेनाें काे गिरफ्तार कर पूछताछ की ताे बताया कि स्मैक वे गंगरार थाना के जीवाखेड़ा से किसी अशाेक नामक व्यक्ति से लाए हैं। जिसे ब्यावर में किसी काे देनी थी। युवकाें ने स्मैक किसे देनी थी इसके बारे में नहीं बताया।

पुर पुलिस ने युवकाें काे पकड़ा तथा उनके पास से 44।70 ग्राम स्मैक बरामद की। दाेनाें युवक दाे हजार रुपए में कुरियर बनकर करीब 80 हजार रुपए मूल्य की स्मैक ब्यावर ले जा रहे थे। वे चित्ताैड़गढ़ जिले के गंगरार थाना के जीवाखेड़ा से स्मैक लेकर आए, जिसे उन्हें ब्यावर में किसी व्यक्ति काे देनी थी। पुर पुलिस ने युवकाें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच मंगराेप पुलिस करेगी।

पुर एसएचओ मुकेशकुमार वर्मा के अनुसार शनिवार रात पुर ओवरब्रिज के नीचे थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दाैरान रात करीब 11 बजे चित्ताैड़गढ़ की तरफ से बाइक पर आए दाे युवक पुलिस काे देखकर वापस घूमने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें राेका तथा पूछताछ की। उन्हाेंने अपना नाम अजमेर जिले के ब्यावर स्थित डाॅ। आंबेडकर काॅलाेनी निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह रावत व रविप्रकाश पुत्र कर्म सिंह रावत बताया। तलाशी ली ताे उनके पास स्मैक की पुड़िया मिली, जिसका वजन 44।70 ग्राम निकला।