उत्तरप्रदेश : तालाब में डूबने से हुई दो किशोरों की मौत, चराने गए थे बकरियां

उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में ताखा थाना क्षेत्र के कदमपुर गांव में तब कोलाहल हो गया जब तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों किशोर बकरियां चराने गए थे तब संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोर बुलाए तब घण्टों बाद किशोरों के शव निकाले जा सके। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को क्षेत्र के कदमपुर गांव में बल्लू खान का पुत्र दिलशाद (17) व मुन्ने खान का पुत्र इमरान (15) खेतों की ओर अपनी बकरियां चराने गए थे। शाम को बकरियां घर पर वापस आ गईं लेकिन किशोर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। किशोरों का कहीं कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर खोजबीन शुरू की तब एक तालाब के किनारे किशोरों के कपड़े व चप्पल रखे मिले। तालाब में खोजने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिर गोताखोरों के घंटों ढूंढने के बाद दोनों के शव मिले।

ग्रामीणों ने शवों को किशनी बिधूना रोड पर रखकर जाम लगा दिया तथा तालाब खुदवाने वाले को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। मामला बढ़ता देख उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कार्रवाई का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए।