देहरादून : जीआईसी हरबर्टपुर के दो छात्र कोरोना संक्रमित आने के बाद ऑनलाइन होगी पढ़ाई

कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही उत्तराखंड में शिक्षण संस्थान खोल दिए गए थे। लेकिन अब कई मामले सामने आ रहे हैं जहां स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। देहरादून जिले के जीआईसी हरबर्टपुर में दो छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हडकंप मच गया और इनके संपर्क में आए सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं सभी बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आने तक पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी।

जीआईसी हरबर्टपुर में दो छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर सभी अभिभावकों को अगले कुछ दिनों तक स्कूल न आने को कहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ। मुकुल कुमार सती ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में दोनों छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों छात्रों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए छात्रों को आइसोलेट करने के बाद कोरोना जांच कराई है। फिलहाल स्कूल को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी।

उत्तराखंड रिकवर होने वाले मरीजों के मुकाबले ज्यादा रहा नए संक्रमितो का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 17598 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीँ आज के आंकड़ों की बात करें तो रिकवर होने वाले मरीजों के मुकाबले नए संक्रमितो का आंकड़ा ज्यादा रहा जहां 23 नए कोरोना संक्रमित मिले तो 16 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 256 पहुंच गई है।