उदयपुर : ड्रग माफिया के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, 45 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं और इसके लिए ऑपरेशन क्लीन भी चलाया जा रहा हैं। इसी के साथ आज शनिवार को पुलिस को ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली जिसमें 45 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने ब्राउन शुगर को जब्त कर दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही तस्करी के काम ली जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच अब धोलापानी थाना अधिकारी करनाराम को सौंपी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह ब्राउन शुगर कहां से लाई गई थी।

जिले की रठांजना थाना पुलिस ने 45 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक और 45 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। रठांजना थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कनोरा कच्चे रास्ते पर बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जिन्होंने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। मामला संदिग्ध लगने पर उनकी तलाशी ली गई। बाइक के पीछे बैठे युवक की जेब से एक प्लास्टिक की थैली में ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसका वजन 45 ग्राम था।