जम्मू-कश्मीर : पत्नी से तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कराने आए जीजा और उसके भाई को साले ने मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के के चौआदी इलाके में मंगलवार शाम एक हैरान करने वाला मामला हुआ जिसमें पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन दो लोगों की मौत का कारण बन गई। पत्नी से तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कराने आए जीजा और उसके भाई की साले ने गोली मार मौत क घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी साउथ दीपक ढींगरा, थाना प्रभारी करण चलोत्रा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एफएसएल की टीम ने जांच के जरूरी सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस ने मौके से रिवाल्वर के दो कारतूस और खोखे भी बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट, और हत्या का केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, कठुआ के रहने वाले अमित की शादी चौआदी में शीतल नाम की लड़की के साथ आठ साल पहले हुई थी। पिछले कुछ समय से अमित और शीतल के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। दो महीने से शीतल अपने मायके में इकलौती बेटी के साथ रह रही थी। मंगलवार को अमित अपने भाई रोहित के साथ तलाक के कागज लेकर ससुराल पहुंचा। अमित ने अपने भाई रोहित को तलाक के कागजों पर दस्तखत कराने के लिए घर के अंदर भेजा और खुद बाहर अपनी वैगनार कार में बैठा रहा। रोहित करीब एक घंटे तक अमित के ससुरालियों से बात करता रहा, लेकिन बात नहीं बनी।

इसी बीच अमित का साला अरुण खुल्लर उर्फ वीरा कार से घर पहुंचॉ, उसे जीजा के आने का कारण पता चल चुका था। उसने बाहर कार में जीजा को बैठा देख आपा खो दिया और अपनी गाड़ी से बंदूक और रिवाल्वर निकालकर जीजा अमित को गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर घर के अंदर से भागता हुआ रोहित बाहर आया तो अरुण ने उसे भी गोली मार दी। बताते हैं कि पहले दोनों पर रिवाल्वर से गोली चलाई गई और बाद में दोनों पर 12 बोर की गन से भी फायरिंग की गई जिससे दोनों की मौत हो गई। शहर के छन्नी पुलिस स्टेशन में इसे लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों हथियारों के लाइसेंस अरुण के नाम पर हैं।