रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के जवान ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आ रहे है। ताजा मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सामने आया है। जहां, आरपीएफ के जवानों ने मसीहा बनकर एक महिला और उसके बच्चे को मौत के मुंह से बचाया है। मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आरपीएफ के दो जवानों ने यात्रियों की धक्कामुक्की के बीच चलती ट्रेन से गिरती एक महिला और उसके बच्चे को बचा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दोनों जवानों की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।
दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अपनी जान की बाजी लगाकर दोनों जवान महिला और उसके बच्चे को मौत के मुंह से बचाते हैं।महिला अपने बच्चे के साथ इसी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ती है, मगर लोगों की भीड़ की वजह से उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही चलती ट्रेन से गिर जाते हैं। इसके बाद आरपीएफ का एक जवान छलांग लगाता है और बच्चे को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लेता है। वहीं, महिला भी ट्रेन से जब गिरती है तो एक अन्य जवान उसे भी बचा लेता है। हैरानी की बात यह है कि खुद आरपीएफ का जवान ट्रेन की चपेट में आने से बच जाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।