जयपुर : गिरफ्तार हुई हाइवे पर गाड़ियां लूटने वाली हरियाणा की गैंग, खिलाते थे ड्राईवर को नशीला पदार्थ

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए हाइवे पर गाड़ियों को लूटने वाली हरियाणा की गैंग को चोरी के ट्रक और कार के साथ गिरफ्तार किया हैं। DSP प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र जाट (51) और प्रशान्त जाट (25) है। ये दोनों हरियाणा में चरखी दादरी में झोजू कला के रहने वाले हैं। बदमाश अपनी लक्जरी कार में हरियाणा से राजस्थान आते थे और हाइवे के पास खड़े ट्रकों की पैदल रैकी करते थे। फिर ट्रक में बैठे ड्राइवर और कंडक्टर को माल भाड़े की बातें कर विश्वास में लेते थे। बातचीत में खुद को ट्रांसपोर्ट व्यापारी बता देते थे। इसके बाद चाय और नाश्ता करने के बहाने खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को खिला देते थे। उनके बेहोश होने पर ट्रक को लूटकर भाग जाते थे। वहीं, बेहोश हुए ड्राइवर और कंडक्टर को सूनसान रास्ते पर छोड़ देते थे।

झोटवाड़ा ASP हरिशंकर शर्मा ने बताया कि संजय कुमार प्रेमी निवासी गोपालगढ़, मथुरा गेट जिला भरतपुर ने 9 फरवरी को मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सीकर रोड पर कुकरखेड़ा अनाज मंडी के पास दो बदमाश ड्राइवर और कंडक्टर को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लूटकर ले गए। तब मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

ASI डालचंद, कांस्टेबल प्रकाशचंद, कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल तेजाराम की टीम ने घटनास्थल के आसपास, टोल प्लाजा के CCTV फुटेज खंगाले। तब बदमाशों का रूट चार्ट तैयार करने पर सामने आया कि यह वारदात हरियाणा के बदमाशों द्वारा की गई है। तब पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान कर आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर उनको हरियाणा से गिरफ्तार किया। वहीं, बरठी मोड़ जिला चन्दोली उत्तरप्रदेश से लूटे गए ट्रक को बरामद किया।