पंजाब : पेड़ के साथ टकराने से उड़े कार के परखच्चे, दो की मौत जबकि दो घायल, कांच तोड़ निकाला बाहर

पंजाब के जालंधर के गुरबंता सिंह मार्ग पर बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें पेड़ के साथ टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए जिसमें दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं जिन्हें कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह कार देर रात काफी तेज रफ्तार में थी।

इस दुर्घटना में मरने वालों की पहचान जसकरण सिंह व बांका के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार के शीशे तोड़कर घायलों व मृतकों को कार से बाहर निकाला। जसकरण सिंह रायल स्वीमिंग पूल का मालिक बताया जा रहा है। वहीं बांका स्पोर्ट्स के सामान का कारोबारी था। इसके अलावा जो दो लोग घायल हुए हैं, उनकी पहचान सुनील और राजकुमार के रूप में हुई है। थाना नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।