अलवर : काबू में आया कोरोना संक्रमण, अस्पताल में नहीं एक भी मरीज, वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम हुई हैं। ऐसा ही हाल अलवर का हैं जहां अस्पतालों में अब कोरोना का कोई मरीज नहीं हैं। बीते दिन सिर्फ दो मरीज सामने आए है। बीच-बीच में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पताल में मरीज भर्ती हो जाते हैं। लेकिन, सोमवार को जिले भर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से शून्य हो गई है। जबकि, दो नए पॉजिटिव मिले हैं। इनका इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है। जिले के बहरोड़ और मुण्डावर क्षेत्र से सोमवार को एक-एक नया पॉजिटिव आया है। इन दो संक्रमितों के आने के बाद जिले में अब कोरोना के केवल 21 एक्टिव केस हैं। ये सभी पॉजिटिव होम आइसोलेशन में हैं। मतलब एक भी काेरोना पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती नहीं है।

हर दिन जिले में 3 हजार से अधिक को वैक्सीन

आरसीएचओ डॉ अरविन्द गेट ने बताया कि जिले में हर दिन करीब तीन हजार से अधिक को वैक्सीन लगाई जा रही है। सबसे पहले हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगी। इसके बाद पुलिस व होमगार्ड के साथ सफाईकर्मियों को वैक्सीन लगी है। अब नियमित रूप से फ्रंटलाइन वर्कर की सूची बनती है। इनको एक दिन पहले ही मोबाइल पर वैक्सीन लगाने का मैसेज भेजा जाता है। पहले दिन अनुपस्थित रहने वालों को दूसरी सूची में भी वैक्सीन लगाने का मौका दिया जाता है।