कोटा : पुलिस ने किया दो बदमाशों को गिरफ्तार, एक्सीडेंट का आरोप लगा वसूलते थे रूपये

अपने लाभ के लिए बदमाश लूट के कई तरीके आजमाते हैं। ऐसे ही दो बदमाशों को कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं जो एक्सीडेंट का आरोप लगाकर लोगों से रुपए वसूलते हैं। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। दोनों बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। रघुवीर के खिलाफ विभिन्न थानों में 4 और विक्रम के खिलाफ 3 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों ने महावीर नगर, खड़े गणेशजी इत्यादि स्थान पर बाहर के वाहनों को निशाना बनाने की डेढ़ दर्जन वारदात करना कबूल किया है।

सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि केशवपुरा निवासी रघुवीर सिंह ने पुलिस थाना कुन्हाड़ी को रिपोर्ट दी। जिसमें कहा कि वो केशवपुरा से गाड़ी से लैंडमार्क सिटी स्थित निजी ऑफिस जाने के लिए थर्मल चौराहे से आगे नहर से आ रहा था। एक बाइक पर दो लड़के गाड़ी के पास आकर उसे रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी को साइड में लगाकर बात की तो धमकाने लगे कि हमारी गाड़ी को गिरा दिया और पैसे की मांग करने लगे। नहीं देने पर चाकू मारने की धमकी दी। इस रिपोर्ट पर टीम गठित करके पुलिस ने बदमाशों की तलाश की। पुलिस ने एक्सीडेंट का आरोप लगाकर रुपए छीनने की घटना के बाद पुलिस ने रघुवीर पुत्र दुर्गालाल निवासी कोटड़ी गोर्धनपुरा व विक्रम नायक पुत्र विक्रम सिंह, निवासी बजरंग नगर पुलिस चौकी के सामने को गिरफ्तार किया है।