उदयपुर : तेज रफ्तार ने ली दो मजदूरों की जान, अनियंत्रित होकर पलते ट्रक के नीचे दबे थे 5 लोग

एक बार फिर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई जिसका एक नजारा देखने को मिला गुरुवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल में जहां नेशनल हाईवे 58 पर रणघाटी क्षेत्र में एक ट्रक तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के नीचे पांच मजदूर फंस गए। फंसे मजदूरों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची झाडोल थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान ट्रक के अनियंत्रित होने पर चालक और खलासी ट्रक से कूद भाग निकले। वही पीछे बैठे 5 मजदूर इस हादसे में घायल हो गए। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर चालक और खलासी की तलाश में जुटी है।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा रण घाटी क्षेत्र में जयपुर से झाडोल की ओर तेज रफ्तार में ट्रक जा रहा था। जो रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें पीछे की और पोषाहार के कट्टों के साथ कुछ मजदूर बैठे थे। जो ट्रक पलटने से पोषाहार के नीचे दब गए। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें राहगीरों की मदद से पोषाहार के कट्टों के नीचे से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक 2 मजदूर अपना दम तोड़ चुका थे।