जम्मू-कश्मीर : नाकाबंदी के दौरान छह ग्रेनेड के साथ पकड़े गए आतंकियों के दो मददगार

पाकिस्तान से बॉर्डर लगने के चलते जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का साया छाया रहता हैं जिनके मंसूबो को वहां तैनात पुलिस और सेना कामयाब नहीं होने देती हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस को नाकाबंदी के दौरान बड़ी कामयाबी मिली हैं जहां से छह ग्रेनेड के साथ आतंकियों के दो मददगार पकडे गए हैं। पुलिस को इसकी सूचना मिली थी और तलाशी अभियान चलाया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया जो पुलिस नाका देखते ही भागने की कोशिश करने लगे।

इन दोनों व्यक्तियों ने अपनी पहचान खवारपारा तंगधर के रहने वाले जहांगीर अहमद हाजम और खवारपारा तंगधर के रहने वाले अब हामीद हाजम के रूप में बताई है। पकड़े गए आरोपी आतंकियों के मददगार थे जो उन्हें हथियार मुहैया करवाने में मदद करते थे। पुलिस द्वारा इन व्यक्तियों की व्यक्तिगत रूप से तलाशी करने पर उनके पास से छह लाइव ग्रेनेड मिले जो उनके द्वारा आतंकियों को मुहैया करवाए जाने थे। इस मामला में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।