नर्मदा के किनारे सेल्फी लेते समय फिसला पैर, बाड़मेर के दो दोस्तों की डूबने से हुई मौत

बाड़मेर के तीन दोस्त मजदूरी के लिए गुजरात के धागर्दा में गए हुए थे। शुक्रवार को छुट्टी होने के चलते वे नर्मदा नहर किनारे घूमने गए थे जहां सेल्फी लेना उनकी जिंदगी के लिए घातक बन गया था। सेल्फी लेने के दौरान पैर पिसलने से ईटादा का ज्योतिष पुत्र सगराराम व विक्रम पुत्र सजनराम आलमसर नहर में बह गए। तीसरे साथी ने लोगों को आवाज लगाई तब तक दोनों नहर के तेज बहाव में बह चुके थे। तैरना नहीं आने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को ढूंढ कर नहर से निकाला गया। शनिवार को दोनों के शव आएंगे। घटना से पूर्व कई सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड भी की थी।

सोशल मीडिया पर दिलीप सुदरा के पेज पर लाइव को देखने पर पता लगा कि दोस्त नर्मदा नहर पर पानी के साथ सेल्फी ले रहे थे। नहर के बहते पानी को हाथों से उछालने के लिए बैठ कर धीरे-धीरे नजदीक जा रहे थे। एक साथी हाथों से पानी उछाल रहा था, तभी दूसरे साथी ने भी नहर के पानी को उछालने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। वो फिसलते हुए बचने के लिए दूसरे साथी के हाथ को पकड़ा तो वो भी नहर में बह गया। इसके बाद बाहर खड़े दूसरे साथी ने उनके बचाव के लिए आवाज लगाई, लेकिन पानी का बहाव तेज होने से दोनों दूर तक जा चुके थे। काफी मशक्कत के बाद दोनों को ढूंढ कर निकाला गया। एक का शव उसके कुछ देर बाद मिल गया था, जबकि दूसरे का शव रात 8 बजे मिला।