पंजाब : नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से हुई मौत, किनारे पर मिले उनके कपड़े व मोबाइल

पंजाब के पठानकोट में दर्दनाक हादसा सामने आया जहां नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना पंजाब-हिमाचल सीमा से सटे गांव मंड भोगरवां में ब्यास नदी में हुई। दोनों दोस्त सोमवार दोपहर से गायब थे और मंगलवार को उनकी लाश बरामद हुई। मृतकों की पहचान गांव लखोतरवां निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार और गांव ढूंग टप्पा निवासी 24 वर्षीय मुकेश के तौर पर हुई है। ब्लॉक समिति सदस्य रविन्द्र शर्मा ने बताया कि अमित के पिता की चार साल पहले मौत हो चुकी है। तीन भाइयों में अमित सबसे बड़ा था और घर में अकेला कमाने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज करके सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

डीएसपी अशोक रत्न ने बताया कि एसएचओ इंदौरा को सूचना मिली थी कि गांव मंड भोगरवां में सोमवार दोपहर दो युवक ब्यास नदी में नहाने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। इसके बाद तलाश की गई तो ब्यास नदी के किनारे उनके कपड़े व मोबाइल फोन मिले। उन्होंने बताया कि देर रात तक उनकी तलाश की गई पर कामयाबी हासिल नहीं हुई। मंगलवार सुबह फिर से तलाश की गई तो एक शव नदी में उतरा रहा था। जबकि, गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दूसरा शव भी बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त ब्यास में नहाने गए थे। अंदाजा न होने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबकर उनकी जान चली गई। वहीं परिजनों ने बताया कि मुकेश का विवाह डेढ़ महीने पहले ही हुआ था।