भीलवाड़ा : आग लगने से हुई खेत में बनी टपरी पर सो रहे मामा-भांजे की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में बीती रात ऐसा वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसने सभी को सकपका दिया। यहां खेत में बनी टपरी पर सो रहे मामा-भांजे की आग लगने से मौत हो गई। दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। तीनों खेत में बनी टपरी पर सो रहे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। टपरी में आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जहां लोगों से पूछताछ की जा रही है।

घटना मादेडा गांव की है। यहां खेत में बनी टपरी पर शंभु भील (48), उसकी पत्नी नानुडी, भांजा मुकेश (10) और पोता भोजराज सो रहे थे। रात को अचानक टपरी में आग लग गई। इसमें शंभु भील की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भांजे मुकेश को गुलाबपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से अजमेर रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, नानूडी का गुलाबपुरा के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पोता भोजराज सुरक्षित है।

शंभु, नानुडी, मुकेश और भोजराज फसल की सुरक्षा करने के लिए खेत में बनी टपरी पर सोने गए थे। वहीं, परिवार के बाकी सदस्य गांव में थे। इस दौरान टपरी में आग लग गई। दूर खेत में आग लगी देख कुछ लोग मौके पर पहुंचे।