पंजाब : फिर कच्ची शराब का शिकार हुए दो युवक, एक की बची जान

पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम ऊधम सिंह वाला में एक दर्दनाक मामला सामने आया जिसमें कच्ची शराब पीने की वजह से दो युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान केसर सिंह (25) और कर्म सिंह (30) के तौर पर हुई है। तीसरे साथी कैनू सिंह (26) निजी अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बलजिंदर सिंह पन्नू और एसएचओ सिटी जतिंदरपाल सिंह ने मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी हासिल की। शादी समागमों में वेटर का काम करने वाले तीनों युवक स्टेडियम रोड के आसपास के इलाके के रहने वाले है। मंगलवार को दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

केसर सिंह के भाई बब्बू सिंह ने बताया उसका भाई केसर सिंह अपने साथी कर्म सिंह और कैनू सिंह के साथ रविवार को किसी शादी समागम में वेटर का काम करने गए थे। तीनों शादी समागम से कच्ची शराब बोतल में डालकर अपने साथ ले आए थे। सोमवार की सुबह तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के कुछ समय बाद केसर सिंह के शरीर में तेज दर्द होना शुरू हो गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसे पटियाला रेफर कर दिया गया।

पटियाला शहर में पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इसी बीच कर्म सिंह की हालत भी नाजुक बन गई और उसे भी सुनाम के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से संगरूर ले जाते समय कर्म सिंह ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। तीसरे साथी कैनू सिंह को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।