इंदौर में झंडा फहराने के दौरान कांग्रेसियों ने एक दूसरे को जमकर जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरे देश में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में ध्वजारोहण हो रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के इंदौर स्थित पार्टी कार्यालय पर भी तिरंगा फहराया गया। हालांकि ध्वजारोहण के दौरान वहां जो भी हुआ वह काफी शर्मनाक वाली बात थी। पार्टी के ही दो नेता आपस में भिड़ गए। यह घटना तब हुई जब इंदौर के पार्टी दफ्तर पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीएम कमलनाथ के हाथों झंडारोहण होने वाला था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। विवाद बढ़ता देख पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद किसी तरह दोनों को शांत कराया जा सका। बताया गया कि कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए। वीडियो में देख सकते हैं चूंद कुंजीर ने देवेंद्र सिंह यादव को थप्पड़ भी मार दिया, जिसके बाद मामला और आगे बढ़ गया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों को शांत कराया गया।

बता दें कि जहां यह घटना हुई वहां खुद सीएम कमलनाथ ध्वजारोहण करने वाले थे। वह इस कार्यक्रम के लिए शनिवार शाम ही इंदौर पहुंचे। कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।