पटियाला : घर की छत गिरने से परिवार में पसरा मातम, दो बच्चों की मौत, पांच लोग घायल

पंजाब के पटियाला में बुधवार तड़के गांव दूधनसाधां में एक घर की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिससे परिवार में मातम छा गया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि माता-पिता और तीन भाई घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पिंटू राम के घर की छत गिरने का कारण बगल के प्लॉट में दो-तीन दिनों से भारी मात्रा में जमा बारिश का पानी है। बारिश के पानी से घर की दीवार दब गई और इसी वजह से छत गिर गई। गांव के सरपंच जगदेव सिंह व गांव के लोगों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।

पुलिस चौकी रोहड जगीर के प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि देवीगढ़ के नजदीक गांव दूधनसाधां में बुधवार तड़के करीब पांच बजे पिंटू राम (38) के एक कमरे वाले घर की छत अचानक गिर गई। सारा परिवार उस समय नीचे सो रहा था। शोर सुनकर आसपास के लोग जाग गए, जिन्होंने मोहल्ला वासियों को उठाया और मलबे से सभी को बाहर निकाला। मलबे के नीचे दबने से पिंटू राम की इकलौती बेटी तान्या (5) और 9 साल के बेटे सचिन की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा पिंटू राम, उसकी पत्नी नीलम रानी (36), 11 साल के बेटा मनीश, सात साल का बेटा हंस कुमार और तीन साल का बेटा कपिल बुरी तरह से घायल हो गए।