नागौर जिले के परबतसर के ग्राम जगदीशपुरा में एक घर में दीपावली पर चोरी हो गई थी जिसका अब पुलिस ने खुलासा किया हैं जिसके अनुसार भाई ने ही बहिन के गहनों की चोरी की थी और जिसे दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस संबंध में लड़की की मां ने अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के पीलवा पुलिस थाने में 26 नवंबर को जगदीशपुरा निवासी महिला संपत कंवर के यहां दीपावली पर गहने चोरी हो गए थे। यह गहने उसकी बेटी मंगेश कंवर के थे। संपत ने अपने बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि बेटे प्रताप ने दोस्त पांचू राम, सेलूदान के साथ मिलकर घर में रखे बेटी के गहने चुरा लिए थे।मामले में जांच करते हुए पुलिस को गहने खरीदने वालों का पता चल गया। पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो उसने महिला आरोपियों के नाम बता दिया। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले मुकेश और अशोक सुराणा समेत बेटे प्रताप दान और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।