भीलवाड़ा : पुलिस को मिली नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 250 किलाेग्राम डोडा-चूरा के साथ पांच गिरफ्तार

पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही हैं और इस कड़ी में रायला पुलिस ने नाकाबंदी के दाैरान 250 किलाेग्राम डोडा-चूरा से भरा ट्रक बरामद किया जो कि चने के छिलकों और पाउडर के कट्टों की आड़ में डोडा पोस्त छिपाकर पंजाब ले जाए जा रहा था। इसके साथ पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया हैं। ट्रक काे एस्काॅर्ट कर रही कार काे भी जब्त किया है। ट्रक चालक के साथी खलासी संगरूर जिले के मुनख थानांतर्गत बलरा रघुवीर सिंह पुत्र दर्शनसिंह जट सिख की कार्रवाई के दौरान तबीयत बिगड़ने से भीलवाड़ा एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की अग्रिम मांडल थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा काे साैंपी गई है।

रायला थानाधिकारी गजराज चाैधरी ने बताया कि उन्हाेंने मय जाप्ता थाने के बाहर नाकाबंदी की। इस दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रहे पंजाब पासिंग ट्रक काे राेककर तलाशी ली गई। इस पर ट्रक में चने के छिलकों और पाउडर के कट्टों के बीच 13 कट्टों में 250 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा मिला। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक चालक पंजाब के संगरूर जिले में दिड़बा थाना क्षेत्र निवासी लखविंद्रसिंह पुत्र बंतसिंह रमदासी सिख को गिरफ्तार किया। इस दाैरान ट्रक के आगे कार से एस्काॅर्ट कर रहे संगरूर जिले के लेहाल सिटी थाना क्षेत्र के लेहाल खुर्द निवासी जगतारसिंह पुत्र अजायबसिंह जट सिख, सुखचैनसिंह पुत्र सुखदर्शनसिंह जट सिख और लवप्रीतसिंह पुत्र भोलासिंह जट सिख को गिरफ्तार किया गया। डाेडा पाेस्त से भरी ट्रक और कार को जब्त किया गया।