जयपुर : जेल में दो बदमाशों के बीच हुई दोस्ती और बाहर आकर साथ करने लगे दुकानों में सेंधमारी

राजधानी में जयपुर में बेखौफ बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दोपहिया वाहन चोरी और छत के रास्ते से दुकानों में घुसकर सामान चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं जिसमें कारवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जिनकी जेल में दोस्ती हुई थी और वे बाहर आकर दुकानों में सेंधमारी करने के साथ ही वाहन चुराने लगे थे। मालपुरा थानाप्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश सिंह (22) निवासी चम्पावत, उत्तराखंड है। अभी जयपुर के सांगानेर कस्बे में प्रभुदयाल मार्ग पर किराए से रहता है। वहीं, दूसरा आरोपी दिनेश मीणा (21) है। वह लालसोट जिला दौसा का रहने वाला है और राकेश सिंह के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता है।

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच में हेडकांस्टेबल दुष्यंत सिंह और कांस्टेबल दशरथ सिंह की सूचना पर मालपुरा थाने के एएसआई हनुमंत सिंह, हेडकांस्टेबल ईश्वरचंद औरकांस्टेबल लक्ष्मीचंद की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जयपुर शहर में सांगानेर, मालपुरागेट, मानसरोवर, शिप्रापथ, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा में दुकानों व प्रतिष्ठानों में चोरी की वारदात करना कबूल किया है। बदमाशों के कब्जे से चुराई गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरी की वारदात करने का मामला सामने आया है।

दोनों रात में रेकी करने के बाद दुकानों की छत से सेंधमारी करते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके अलावा वाहन चोरी भी करते हैं। दोनों बदमाशों की दोस्ती जेल में हुई थी। इसके बाद जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आने पर ये दोनों मिलकर चोरी की वारदातें करने लगे। आरोपी राकेश पहले भी चोरी की वारदातों में थाना बजाज नगर, थाना अशोक नगर, थाना सदर एवं मुल्जिम दिनेश मीणा कोटखावदा से जेल जा चुका है।