अब ट्विटर ने लगाई चीनी दूतावास के अकाउंट पर रोक, उइगर महिलाओं पर की थी टिप्पणी

सोशल मीडिया ट्विटर द्वारा बीते दिनों ट्रंप का अकाउंट पर रोक लागाई थी। अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने चीनी दूतावास के अकाउंट पर कारवाई करते हुए रोक लगा दी हैं क्योंकि उइगर महिलाओं पर टिप्पणी की गई थी।

दरअसल, चीनी दूतावास ने सात जनवरी को किए गए एक ट्वीट में चीनी की सरकारी मीडिया चाइना डेली के हवाले से कहा था, चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर महिलाएं अब आजाद हैं और वे बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं हैं। दूतावास ने चीन सरकार की उइगर मुस्लिमों के खिलाफ चलाई गई नीतियों का बचाव किया था।

ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने सात जनवरी को किए गए एक ट्वीट पर कार्रवाई की है, जिसमें अमानवीयता के खिलाफ हमारी नीति का उल्लंघन किया गया है। हम धर्म, जाति, उम्र, अयोग्यता, गंभीर बीमारी, राष्ट्रीय मूल, नस्ल या जातीय समूह पर आधारित लोगों के समूह को प्रतिबंधित करते हैं। सात जनवरी को किए गए इस ट्वीट को अब हटा लिया गया है।