नागौर : सामने से आ रहे ओवरलोड वाहन से बचने के चक्कर में ट्रक के साथ हुआ हादसा, पलटा गढ्ढे में

नागौर के निम्बी जोधा क्षेत्र में देर रात नेशनल हाइवे संख्या 58 पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला जिसमें सामने से आ रहे ओवरलोड वाहन से बचने के चक्कर में एक ट्रक पेड़ से टकरा गढ्ढे में पलट गया। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान को कोई आफत नहीं आई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पहले हाइवे के किनारे खड़े एक पेड़ से टरकाया फिर खड्डे में जा गिरा। इस दौरान ड्राइवर और हेल्पर को ​​​​​​हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के बाद ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका डीजल का टेंक भी फूट गया। दुर्घटना के जानकारी मिलने के बाद हाइवे पेट्रोलिंग के आर एस त्रिपाठी, लीलाधर शर्मा, नरपत सिंह, विनोद चौधरी, कुलदीप चारण सहित टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। हाइवे पर दुर्घटना के बाद उनके साथी ट्रक चालकों ने अपने वाहन हाइवे पर खड़े कर दिए। टीम ने हाइवे से ट्रकों को हटवा कर सड़क पर फेली तुड़ी की सफाई करवाई।

दुर्घटना ग्रस्त ट्रक के चालक ने बताया की हाइवे पर दोड़ रहा यह वाहन इस कदर तुड़ी से भरा हुआ था की उसकी बेक लाइटे नजर नहीं आ रही थी। वाहन के दोनों तरफ तिरपाल के सहारे तुड़ी लदी हुई थी। इस ओवरलोड वाहन से बचने के चक्कर में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक हरियाणा से चावल भरकर गुजरात के गांधी धाम जा रहा था। इस दौरान लाडनूं- निम्बी जोधा सड़क पर पंवार कृषि फार्म के पास दुर्घटना हो गई। घटना देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है, लेकिन सुबह करीब 9 बजे तक स्थानीय पुलिस ने कोई खोज खबर तक नही ली। दुर्घटना के बाद इसी हाइवे पर तुड़ी से भरे अन्य वाहन बेखोफ निकलते रहे।