बीते कई दिनों से नेशनल हाइवे पर ट्रक चालक को लूटने की खाबें आ रही थी जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं और बदमाश को हरियाणा से पकड़ा गया हैं। जयपुर जिले के शाहपुरा इलाके में नेशनल हाइवे पर कंटेनर चालक को चाकू दिखाकर मारपीट के बाद लूटपाट कर फरार हुए एक बदमाश को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। जबकि, नकदी बरामद नहीं हो सकी है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसमें और भी वारदातें खुलने की संभावना है। वहीं, वारदात में शामिल एक बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहजान उर्फ सन्ना मेव है। वह हरियाणा में नूंह मेवात, पाटखोरी फिरोपुर का रहने वाला है। उसका एक साथी साकिर मेव निवासी हरियाणा पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। इन दोनों बदमाशों ने गत 28 अगस्त को शाहपुरा में नेशनल हाइवे पर ट्रक चालक उमर को सूनसान जगह पर रुकवाया। उसे चाकू दिखाकर धमकाया और फिर मारपीट कर एक मोबाइल फोन तथा 15 हजार और जरुरी दस्तावेज लूटकर भाग निकले थे।वारदात के बाद शाहपुरा थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वारदात में शामिल नूंह मेवात निवासी साकिर को धरदबोचा। जबकि आरोपी शहजान फरार चल रहा था। उसने लूटे हुए मोबाइल फोन को चालू कर अपनी सिम डाल ली थी। वह ज्यादातर मोबाइल फोन बंद रखता था। उसने ज्योंही मोबाइल फोन चालू किया। तब शहजान के हरियाणा में स्थित पाटखोरी गांव में घर पर होने का पता चला। तब पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। शाहपुरा लाकर पूछताछ में शहजान के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया।