उत्तरप्रदेश : लोन ना चुका पाने पर ट्रक चालक को किया आग के हवाले, स्थानीय लोगों ने कंबल डाल बचाई जान

अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जब उधार न चुका पाने पर लोगों को उसका हर्जाना भरना पड़ता हैं। लेकिन कई बार वसूली के नाम पर लोग कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जो कानून के तहत नहीं होते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जहां ट्रक चालक लोन ना चुका पाया तो उसे आग के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने ने कंबल डाल ट्रक चालक की जान बचाई। घायल चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी का बकाया अदा न करने पर घटना का अंजाम दिया गया। घायल चालक की हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आजमगढ़ जिले के सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के पेड़रा गांव सत्यप्रकाश राय(51) ट्रक का मालिक है। वह खुद ट्रक चलाता है। वह अपने बेटे श्यामानंद राय के साथ ट्रक पर गिट्टी लादकर रीवा (मध्य प्रदेश) से आजमगढ़ जा रहा था। बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे बदलापुर पहुंचा।

वहीं एक इंडिगो कार पर सवार चार लोगों ने ट्रक को रोक लिया और खुद को फाइनेंसर बताया। उन्होंने कहा कि ट्रक की पांच किस्त टूट गई हैं। ट्रक चालक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी कंपनी लोन की किस्त जबरदस्ती वसूल नहीं करेगी। दोनों तरफ से तीखी नोंकझोंक हो रही थी। चालक के पुत्र श्यामानंद राय का आरोप है फाइनेंस कर्मियों ने पेट्रोल छिड़ककर उसके पिता को आग लगा दी। जिससे वह जलने लगे। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने कंबल डालकर आग बुझाई।

इस दौरान वहां मौके पर पुलिस पहुंच गई। बेटे ने ग्रामीणों के सहयोग से दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। दो कार सहित भाग गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, ट्रक चालक ने फाइनेंसरों से नोकझोंक के दौरान खुद डीजल छिड़क कर आग लगा ली थी।