हरियाणा : कोहरे का तांडव! खड़े ट्रक में पीछे से घुसा दूसरा ट्रक, मौके पर ही हुई चालक-परिचालक की मौत

हरियाणा के झज्जर जिले में कोहरे का तांडव देखने को मिला जहां विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन चलाना मुश्किल हो रहा हैं। इस वजह से कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कोहरे और अंधेरे के कारण एक ट्रक खड़े ट्रक में जा घुसा जिसमें चालक और परिचालक की मौत हो गई। एक शव को गुरुग्राम तो दूसरे को बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। हादसे की असली वजह अभी पता नहीं चल पाई हैं। हालांकि पुलिस कोहरा और अंधेरे को हादसे का कारण मान रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वालों की पहचान रिजवान और तय्युम के रूप में हई है। रिजवान राजस्थान के अलवर जिले का निवासी था। तय्युम हरियाणा के फिरोजपुर झिरका का रहने वाला था। दोनों अपने ट्रक में सवार होकर शुक्रवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के जरिए गुजर रहे थे। झज्जर के बादली एरिया के नजदीक सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। कोहरे और अंधेरा होने के चलते यह ट्रक उन्हें दिखाई नहीं दिया और ट्रक इससे टकरा गया।

टक्कर में रिजवान और तय्युम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर बादली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। जैसे-तैसे तय्युम और रिजवान को गाड़ी से बाहर निकाला गया। तय्युम को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल तो रिजवान को गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में शरफू भी घायल हुआ है। शरफू दूसरी गाड़ी में सवार था।