अलवर : ट्रोले की टक्कर से हुई शादी में शामिल होने जा रहे कार सवार दो लोगों की मौत

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर शाहजहांपुर में किसानों के पड़ाव के चलते उस रूट के वाहनों को मेगा हाइवे होकर डायवर्ट किया गया है। इसके चलते हाइवे पर भारी वाहनों का ट्रैफिक जबरदस्त ढंग से बढा़ हुआ है जिसके चलते अन्य मार्गों पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन बांदीकुई में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे कार का ट्रोले की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली से बांदीकुई जा रहे इन लोगों की कार को राजगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रोले ने व्यास धर्मकांटे के समीप टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई।

कार में 6 लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार इनमें से बंटी (30) पुत्र भगवान सहाय वाल्मीकि तथा दीपक निवासी दिल्ली की मौत हो गई। जबकि प्रदीप पुत्र मदन लाल वाल्मीकि, अर्जुन मिश्रा पुत्र रामभवानी मिश्रा तथा इस्लाम पुत्र नसीब निवासी संगम विहार दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में टक्कर मारने के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवाये हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के लिए रैफर कर दिया गया। घटनास्थल पर पुलिस करीब आधा घंटा देरी से पहुंची। इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त था।