आगरा में मां-बेटी की दर्दनाक हत्या, बदबू से खुला राज, पति फरार

आगरा: थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के खतेना इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक बंद मकान से तेज दुर्गंध आने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला, तो घर के भीतर मां और बेटी के शव कंबल में लिपटे हुए मिले। हैरान करने वाली बात यह रही कि घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था और महिला का पति मौके से गायब था। यह मकान राशिद नामक व्यक्ति का है, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ यहां रह रहा था। बीते कुछ दिनों से मकान से लगातार तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे पड़ोसी परेशान हो उठे। जब दुर्गंध असहनीय हो गई और घर में कोई हलचल नजर नहीं आई, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी के साथ घर का ताला तोड़ा। अंदर का मंजर देखकर सभी दंग रह गए — कमरे के भीतर कंबल में लिपटे मां और बेटी के शव पड़े थे। घर में किसी तरह की गतिविधि नहीं थी और राशिद फरार पाया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि राशिद ने ही अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की है और वारदात के बाद घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। शवों की स्थिति को देखकर यह अंदेशा है कि यह हत्या करीब चार दिन पहले की गई है।

डबल मर्डर की जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घर के अंदर से बरामद दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव करीब चार दिन पुराने हैं। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घर की जांच शुरू की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि इन सबूतों के आधार पर आगे की विवेचना की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह और समय का पता चल सकेगा।

डीसीपी का बयान – जल्द होगा खुलासा, दोषी को नहीं बख्शा जाएगा

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान का दरवाजा बंद है और अंदर से तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना पर एसीपी और पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलने पर घर के अंदर दो शव पड़े मिले, जिन्हें तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डीसीपी ने आगे कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि मौत की असली वजह क्या थी। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।