जयपुर : अब यातायात पुलिस भी करेगी स्पेशल गश्त, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कारवाई

राजधानी जयपुर में यातायात को सुगम बनाने और नियमों की पालना करवाने के लिए अब यातायात पुलिस भी स्पेशल गश्त पर रहेगी। कमिश्नरेट के सभी थाना इलाके में एक-एक सुगम पथ बनाया जायेगा। स्थानीय थानाधिकारी और इलाके में तैनात टीआई मिलकर प्रत्येक थाना इलाके में सबसे ज्यादा यातायात दबाव वाले चौराहे या सड़क को चिन्हित करेंगे। उसके बाद उस जगह पर अतिरिक्त जाप्ता लगाकर यातायात नियमों की पालना करवाई जायेगी।

यातायात पुलिस गश्त में एक एसीपी, चार टीआई, दो एक्सीडेंट थाने के एसएचओ और जाब्ता साथ रहेगा। ये टीम रोजाना अलग-अलग जगह पर स्पेशल गश्त करके यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही ये टीम नॉ-पार्किंग में खड़े रहने वाली कारों के कैंची लगाएगी। पटाखें छोड़ने वाले बाइकों को जब्त की जायेगी। नंबर प्लेटों की जांच की जायेगी। इस अभियान के लिए आज एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश व डीसीपी ट्रेफिक आदर्श सिधु के नेतृत्व में यादगार में बैठक होनी हैं।

एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि सुगम यातायात अभियान के तहत ये स्पेशल टीम शहर में भारी यातायात दबाव वाली जगहों को चिह्नित करके रोजाना अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करेगी। ताकि लोग जागरूक रहे और नॉ-पार्किंग में अपने वाहन खड़े नही करेंगे। इस बैठक में पुलिसकर्मियों को लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के संबंध में ट्रेनिंग दी जायेगी। उसके बाद अगर किसी पुलिसकर्मी की शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।