लॉकडाउन में लोगों की मदद करने वाले ये हैं टॉप-10 सांसद, तीसरे नंबर पर राहुल गांधी

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्रों में लोगों की मदद करने वाले टापॅ 10 सांसदों में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हैं। उन्‍हें इस सूची में तीसरा स्‍थान मिला है। नई दिल्‍ली के सिटिजन इंगेजमेंट प्‍लेटफॉर्म गवर्नआई सिस्‍टम द्वारा कराए गए एक सर्वे के दौरान यह बात सामने आई है।

ये है टॉप 10 सांसद

- पहले स्‍थान पर उज्‍जैन से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया हैं।
- दूसरे स्‍थान पर नेल्‍लोर से वाईएसआरसीपी के सांसद अदाला प्रभाकर रेड्डी हैं।
- तीसरे स्‍थान पर वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी हैं।
- चौथे स्‍थान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा हैं।
- पांचवें स्‍थान पर बीजेपी के सांसद एलएस तेजस्‍वी सूर्या हैं।
- छठे स्‍थान पर शिवसेना के सांसद हेमंत तुकाराम गोडसे हैं।
- सातवें स्‍थान पर शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल हैं।
- आठवें स्‍थान पर बीजेपी के शंकर लालवानी हैं।
- नौवें स्‍थान पर द्रमुक के सांसद डॉ टी सुमाथी हैं।
- दसवें स्‍थान पर बीजेपी सांसद नितिन गडकरी हैं।

सर्वे करने वानी गवर्नआई ने जानकारी दी है कि सर्वे के दौरान 512 लोकसभा सांसदों के लिए 33।82 लाख से अधिक नॉमिनेशन मिले थे। इनमें से पहले 25 को चुना गया। इसके बाद टीम की ओर से ग्राउंड सर्वे करवाया गया।

सर्वे के सीनियर प्रोजेक्‍ट लीडर मंजुनाथ केरी ने जानकारी दी है कि ग्राउंड सर्वे के दौरान कई संसदीय क्षेत्रों में नेताओं की ओर से निस्‍वार्थ सेवा करने की भी बातें सुनने को मिली हैं। लेकिन इन्‍हें सर्वे में शामिल नहीं किया गया है। मंजुनाथ का कहना है, 'हमें बहुत से नेताओं के बारे में नकारात्‍मक बातें सुनने को मिलती हैं। लेकिन जब इस तरह का सेवाभाव किया जा रहा हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।'