जयपुर : दिखाई दिया निगम का मानवीय चेहरा, कबूतर की जान बचाने के लिए किया 132 केवी लाइन का शटडाउन

पतंगबाजी के दौरान मांझे की वजह से पक्षियों को परेशान होना ही पड़ता हैं। लेकिन यह मांजा अभी तक पक्षियों को परेशान कर रहा हैं जिसका एक नजारा देखने को मिला जयपुर में जहां शुक्रवार को 132 KV लाइन के बीच पक्षी मांजे में फंस गया। इस मामले में निगम का मानवीय चेहरा दिखाई दिया जहां कबूतर की जान बचाने के लिए 132 केवी लाइन का शटडाउन किया गया। एसई मीना ने कहा क्रेडिट उस राहगीर को है, जिसने सूचना दी। मैसेज मिलते ही बचाने में जुट गए। सच पूछिए तो काम जैसा भी हो, लेकिन पूरी टीम को संतोष मिला।

किरण पथ के पास एक कबूतर के फंसे होने की सूचना राहगीर ने प्रसारण निगम के कॉल सेंटर पर दी। एईएन बबीता के जरिए एक्सईएन नरोत्तम व्यास तक बात पहुंची, लेकिन मुसीबत मेन लाइन के शटडाउन से लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन की थी। वो भी एक कबूतर के लिए! आखिरकार व्यास ने अपने एसएसई सुरेश मीना से मामला साझा किया। मीना ने शटडाउन का फैसला लेकर टीम को रवाना किया। जेईएन बीएस सैनी सहित हेल्पर रामचंद्र मौके पर पहुंचे और पक्षी को उतारा। तब तक उसके दोनों पैर, पंख मांझे से जख्मी हो चुके थे। आखिरकार बारीकी से इनको सुलझाकर पक्षी को पानी पिलाया और हवा में उछाला तो देखते ही देखते उसने आसमान नाप लिया।