जम्मू-कश्मीर : नवनिर्मित बनिहाल-काजीगुंड हाइवे टनल क्रॉस करने के लिए कल से चुकानी होगी टोल फीस

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर हाल ही में बनिहाल-काजीगुंड हाइवे टनल बनाई गई हैं जिसे क्रॉस करने के लिए कल 21 अगस्त से चार पहिया वाहन चालकों को टोल फीस चुकानी होगी। इसकी जानकारी नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के क्षेत्रीय अधिकारी रोहिन गुप्ता ने दी है। टोल कलेक्शन सेंटर रामबन जिले के लंबर क्षेत्र व अनंतनाग जिले के ऊर्जू में बनाए गए हैं।

प्राधिकरण की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के तहत कार, जीप, वैन या एलएमवी के सिंगल यात्रा पर 130 रुपये टोल फीस लगेगी। 24 घंटे के भीतर वापसी यात्रा होने पर कुल 195 रुपये टोल फीसदी चुकानी होगी।मिनी बस, एलसीवी या एलजीवी वाहनों को सिंगल यात्रा पर 210 और वापसी यात्रा पर 315 रुपये टोल फीस चुकानी होगी। बस या ट्रक के मामले में सिंगल यात्रा पर 440 रुपये और 24 घंटे के भीतर वापसी यात्रा पर 660 रुपये टोल फीस चुकानी होगी।

थ्री एक्सल व्यावसायिक वाहनों के मामले में सिंगल यात्रा पर 480 और वापसी यात्रा 24 घंटे के भीतर होने पर 720 रुपये टोल फीस के रूप में चुकाने होंगे। चार से छह एक्सल वाहनों के लिए सिंगल यात्रा पर 690 रुपये टोल फीस लगेगी। सात या इससे ज्यादा एक्सल वाहनों के लिए सिंगल यात्रा पर 840 रुपये टोल फीस वसूली जाएगी।