आज देश में कोरोना से दो लोगों की मौत, 348 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

कोरोना वायरस से देश में छठी मौत हो गई है। बिहार के पटना के AIIMS में 38 साल के सैफ अली की शनिवार रात को मौत हुई है। सैफ अली कुछ दिन पहले ही कतर की यात्रा से आए थे। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 348 मामले सामने आ चुके हैं। सैफ की मौत किडनी फेल होने से हुई, 2 दिन पहले ही कोलकाता से लौटे थे। इससे पहले आज ही मुंबई में 63 साल के शख्स की मौत हुई। महाराष्ट्र में कोरोना से 2 मौत हो चुकी हैं। वहां से सबसे ज्यादा 74 मामले भी सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे बोर्ड की बैठक जारी है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे 25 मार्च तक रेल सेवा बंद करने पर विचार कर रहा है।

पंजाब में लॉकडाउन

जनता कर्फ्य के बीच चंडीगढ़ से एक पॉजिटिव केस सामने आया है। इस बीच पंजाब सरकार ने पांच जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है। जालंधर, पटियाला, नवानशहर, होशियारपुर और संगरूर जिले में लॉकडाउन किया गया है। ये लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रहेगा।