राजधानी जयपुर के लिए घातक साबित हो रहा कोरोना, आज मिले 745 नए मरीज, 11 पॉजिटिव का अता-पता ही नहीं

कोरोना एक बार फिर घातक साबित होता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन मामले दोगुने होते जा रहे हैं। जहां बीते दिन मंगलवार को जयपुर में 414 मामले आए थे वह आज बढ़कर 745 हो गए। दुखद बात यह रही कि आज एक संक्रमित ने अपनी जान भी गंवाई हैं। जयपुर में पिछले 7 दिन की रिपोर्ट देखे तो 1700 से ज्यादा मरीज मिल चुके है। वहीं 4 दिन में केसों की संख्या 5 गुना तक बढ़ गई है। 31 दिसंबर को जयपुर में 98 केस मिले थे, जो अब बढ़कर 500 के पार हो गए।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में मंगलवार को 22 गोदाम में 2, आदर्श नगर में 31, अग्रवाल फार्म में 9, अजमेर रोड पर 16, अंबाबाड़ी में 4, आमेर में 4, आमेर रोड 1, बगरू में 3, बजाज नगर में 1, बनीपार्क में 27, बरकत नगर में 6, बस्सी में 1, बीलवा में 2, भांकरोटा में 1, ब्रह्मपुरी में 3, सेंट्रल जेल घाटगेट में 10, चांदपोल में 8, चौड़ा रास्ता में 2, सिविल लाइंस में 12, सीस्कीम में 24, दुर्गापुरा में 7, गलतागेट में 3, गांधी नगर में 11, घाटगेट में 3, गोपालपुरा में 11, गोविंदगढ़ में 1, हरमाड़ा में 1, गुर्जर की थड़ी में 1, हसनपुरा में 3, इंदिरा गांधी नगर में 13 संक्रमित मिले।

इसके अलावा जगतपुरा में 18, जमवारामगढ़ में 1, जवाहर नगर में 18, झालाना में 13, झोटवाड़ा में 25, जेएलएन मार्ग पर 15, जौहरी बाजार में 9, खातीपुरा में 1, खोनागोरियान में 1, किरण पथ में 10, किशनपोल बाजार में 2, कोटपूतली में 2, लालकोठी में 1, लूणियावास में 2, महेश नगर में 8, मालवीय नगर में 24, मानसरोवर में 20, एमडी रोड पर 8, एमआई रोड पर 2, मुरलीपुरा में 4, पत्रकार कॉलोनी में 7, फागी में 1 मरीज मिले।

प्रताप नगर में 13, पुरानी बस्ती में 2, राजापार्क में 10, रामबाग में 1, रामगंज में 4, सांभर में 1, सांगानेर में 19, शास्त्री नगर में 36, सिरसी में 1, सीतापुरा में 13, एसएमएस अस्पताल में 6, सोढाला में 39, स्टेशन रोड पर 2, तिलक नगर में 23, टोंक फाटक में 11, टोंक रोड पर 38, त्रिवेणी नगर में 9, वैशाली नगर में 42, विद्याधर नगर में 28 पॉजिटिव मिले। साथ ही 11 संक्रमित ऐसे थे जिनके पते नहीं मिले।