टोडाभीम: दुकान में भीषण आग, 60 लाख का नुकसान, दमकल नहीं होने पर भड़के लोग

टोडाभीम। करौली ज़िले के टोडाभीम कस्बे में मंगलवार रात को एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 50 से 60 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

रात करीब 10:45 बजे दुकान मालिक मनोज ने देखा कि उनकी दुकान से धुंआ उठ रहा है। उन्होंने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैल गईं। नगर पालिका को फोन किया गया, पर वहां दमकल वाहन उपलब्ध नहीं था।

स्थानीय लोगों और परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हालात बेकाबू होते चले गए। सूचना मिलने पर टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। साथ ही, विद्युत आपूर्ति भी तत्काल बंद कराई गई।

महवा और हिण्डौन से बुलाई गई दो दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

घटना के बाद लोगों में नगर पालिका की उदासीनता को लेकर गहरा आक्रोश है। वार्ड पार्षद शिब्बूराम मीना ने बताया कि उन्होंने कई बार बैठकों और लिखित ज्ञापनों के माध्यम से दमकल व्यवस्था की मांग उठाई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर टोडाभीम में दमकल उपलब्ध होती, तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था।

बताया गया है कि यह दुकान मुख्य चौराहे पर स्थित है और ऊपर के माले पर दुकानदार का परिवार निवास करता है। हादसे के वक्त घर का एक सदस्य धुंआ देख नीचे पहुंचा और आग का पता चला।

यह घटना स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर ऐसे समय में जब बाजारों में भीड़भाड़ और अग्नि सुरक्षा बेहद जरूरी हो चुकी है।