पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई को सड़क पर खुलेआम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को दो महीने बीत गए है। फैंस उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मूसेवाला के जाने का शोक उनका परिवार आज भी मना रहा है। हाल ही में उनके पिता ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने बेटे के चेहरे का टैटू बनवाते दिख रहे हैं।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने खुद अपने एक गाने में कहा था कि उनके दुनिया से जाने के बाद लोगों के हाथ पर उनके टैटू बनेंगे। इसे ही शायद सेलेब और फैंस के बीच का कनेक्शन कहा जाएगा। लेकिन शायद ही उन्हें भी इस बात का अंदाजा हो कि उनके सबसे बड़े फैन उनके पिता ही होंगे। पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला को खास तरीके से श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने बेटे के चेहरे को ही अपनी कलाई पर गुदवा लिया है। टैटू में सिद्धू का चेहरा साफ झलक रहा है, पग पहने उनके चेहरे के साथ बंदूक भी दिख रही है। इस वीडियो को देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला का सोशल मीडिया अकाउंट भी उनके पापा ही चलाते हैं। लोगों ने कमेंट कर उनसे गुजारिश तक की है कि वो कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहें ताकी फैंस को मूसेवाला की कमी ना खले।
आपको बता दे कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। उसने तिहाड़ जेल से हत्या की साजिश रची थी। कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के इशारे पर 6 शार्प शूटरों ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया था।