हरियाणा : जाेमैटो पर किया 100 रुपए का ऑर्डर और कट गए 40 हजार, ठगों ने भेजा मोबाइल पर लिंक

हरियाणा के पानीपत जिले से ठगी का अनोखा मामला सामने आया हैं जहां जाेमैटो पर खाना आर्डर किया और 40 हजार रूपये की ठगी का शिकार हो गए। यहां पीड़ित ने ऑर्डर पहुंचने में देरी हुई तो गूगल से नंबर लेकर जाेमैटो पर कॉल किया जो ठगों के पास पहुंच गया। ठग ने ऑर्डर कंफर्म करने के लिए एक लिंक भेजा। जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक किया, उसका फोन हैक हो गया आयर खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने अज्ञात ठग के खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है।

तहसील कैंप के दुष्यंत नगर निवासी कुलदीप ने बताया कि वह करनाल के घरौंडा में कारों में CNG लगाने का काम करता है। सोमवार को उन्होंने जाेमैटो से 100 रुपए का खाना ऑर्डर किया था। इसका भुगतान उन्होंने अपनी पत्नी नुपुर के अकाउंट से किया। इस अकाउंट से उनका मोबाइल नंबर लिंक है। ऑर्डर समय से नहीं पहुंचा तो उन्होंने गूगल से जाेमैटो का नंबर लेकर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को जाेमैटो का कर्मचारी बताया।

कर्मचारी बने ठग ने कहा कि अभी ऑर्डर बुक नहीं हुआ है। ऑर्डर बुक करने के लिए ठग ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करके डिटेल भरने को कहा। युवक ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनका मोबाइल हैक कर लिया गया। कुछ देर बाद जब मोबाइल ऑन किया तो उनके अकाउंट से 40 हजार रुपए कटे मिले। उन्होंने दोबारा उसी नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया। अब पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर ठगों तक पहुंचने में लगी है।