TMC सांसद ने किया कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का समर्थन, बोले- रोहित शर्मा को टीम में नहीं होना चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम 4 मार्च 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेलने वाली है। लेकिन इससे पहले, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच सियासी विवाद छिड़ गया है। इस बहस में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कांग्रेस का समर्थन करते हुए कहा कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

रोहित शर्मा की टीम में जगह पर उठे सवाल

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की टिप्पणी के समर्थन में TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा कि रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि पिछले दो वर्षों में रोहित ने सिर्फ एक शतक बनाया है, जिससे उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े होते हैं। सौगत रॉय ने कहा, कांग्रेस नेता ने सही कहा है। कितने दिनों तक रोहित शर्मा को छूट दी जाएगी? न तो उन्हें टीम में होना चाहिए और न ही कप्तान रहना चाहिए।

बुमराह को बताया कप्तानी का दावेदार

सौगत रॉय ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बुमराह टीम के बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर सहित अन्य युवा खिलाड़ियों को भी कप्तानी के लिए उपयुक्त बताया। उन्होंने कहा, बुमराह सबसे अच्छे कप्तान हो सकते हैं। कई युवा खिलाड़ी हैं जो इस भूमिका के लिए बेहतर हैं, लेकिन रोहित शर्मा को तो टीम में ही नहीं होना चाहिए।

रोहित शर्मा पर बयानबाजी: सियासी विवाद में कूदी कांग्रेस और बीजेपी

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ बताया था। शमा मोहम्मद ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा था, @ImRo45 एक खिलाड़ी के तौर पर मोटा है! उसे अपना वजन कम करने की जरूरत है! और, जाहिर है, भारत का अब तक का सबसे खराब कप्तान है। हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी।

शमा मोहम्मद ने दी सफाई

यह टिप्पणी तब की गई जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हुए विवाद पर सफाई देते हुए शमा मोहम्मद ने सोमवार सुबह कहा कि उनकी टिप्पणी ‘सामान्य’ थी और उन्होंने पूछा, इसमें गलत क्या है? यह लोकतंत्र है।

भाजपा ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक पार्टी जो राहुल गांधी के नेतृत्व में 90 चुनाव हार चुकी है, वह रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रही है। इसके अलावा, भाजपा ने शमा मोहम्मद पर रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करने का भी आरोप लगाया और उनकी टिप्पणी को अनुचित करार दिया।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया


रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला मंगलवार, 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम इस मैच में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।