कोटा : आग लगी बस बनी रहस्य, टायर व सीटें जली लेकिन ड्राईवर तक भी नहीं मौजूद

कोटा के आरके पुरम थाना इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां भंवरकुंज की खाई में करीब 20 फिट नीचे गड्ढे में जलती हुई बस मिली। लेकिन इस बस ने रहस्य खड़ा कर दिया क्योंकि बस में ना तो कोई ड्राईवर था और ना ही कोई सवारी। बस की टायर व सीटें जल रही थी। सूचना पाकर निगम की दमकल मौके पर पहुंची। तब तक आग बुझ चुकी थी। किसी के मौके पर नहीं मिलने पर निगम दमकल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस जगह ये घटना हुई वो जगह हैंगिंग ब्रिज (हाइवे) से करीब 3 किमी दूर सुनसान इलाका है। यहां तक पहुंचने का रास्ता भी नहीं है। नो एंट्री का बोर्ड लगा हुआ है।

मिनी बस के खाई में गिरना व उसमें आग लगना पुलिस के लिए पहेली बन गया। क्योकि हादसे के वक्त बस में सवारियां नहीं थी। ड्राइवर भी फरार था। पुलिस ने बस मालिक को मौके पर बुलाया। लेकिन कारणों का पता नहीं चल सका। घटना के दौरान वहां जानकारी देने वाला कोई नही था। मिनी बस करीब 20 से 25 फिट नीचे खाई में पड़ी थी। प्रारंभिक पड़ताल में अंदेशा जताया जा रहा कि आग लगाकर बस धक्का दिया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

आरकेपुरम थाना एएसआई जवाहर लाल ने बताया कि बस मालिक का नाम मोहम्मद हुसैन है। मोहम्मद हुसैन की मिनी बस को भरत सिंह नाम का ड्राईवर चलाता है। भरत सिंह पिछले 3 माह से बस में ड्राइवरी कर रहा था। वो जब जब भी बस चलाता था उसे 300 रुपये रोज के हिसाब से भुगतान दिया जाता था। आज शाम को 5 बजे मिनी बस की बुकिंग थी। ड्राइवर भरत सिंह 4 बजे के लगभग बस लेकर निकला था। लेकिन बुकिंग पर बस नहीं पहुंची। मिनी बस जली हुई हालात में भँवरकुंज की खाई में मिली। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है। मोबाइल भी बंद कर रखा है।