उदयपुर : बायोलॉजिकल पार्क पहुंची 8 साल की टाइग्रेस विद्या, रखा जाएगा 21 दिन क्वारेंटाइन

उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में अब 8 साल की टाइग्रेस विद्या के रूप में टाइगर कुमार को नई पार्टनर मिली हैं। तीन दिन का सफर कर टीम 8 साल की टाइग्रेस विद्या को लेकर गुरुवार देर रात उदयपुर पहुंच गई। विद्या काफी पर्यटक फ्रेंडली और शांत स्वभाव की है। वह अपने एनक्लोजर में घुमती रहती है और पर्यटकों के नजदीक जाने से भी नहीं कतराती है। फिलहाल कुमार और विद्या को अलग-अलग समय एक एनक्लोजर में रखेंगे। दाेनाें के आपसी व्यवहार काे देखेंगे। एक-दूजे से घुल-मिल जाने पर एक साथ रखेंगे।

फिलहाल विद्या काे 21 दिन तक होल्डिंग एरिया में क्वारेंटाइन रखा जाएगा। इसके बाद पर्यटकों के लिए डिस्प्ले में छाेड़ा जाएगा। टाइग्रेस दामिनी की माैत के बाद डिस्प्ले एरिया में सिर्फ टाइगर कुमार ही बचा हुआ था। पार्क में टाइगर का कुनबा बढ़ाने के लिए विद्या काे लाया गया है। फिलहाल एक और टाइगर उस्ताद टी-24 अभी पार्क में हैं लेकिन उसे डिस्प्ले एरिया में नहीं लाया जाता। बता दें कि सेंट्रल जू अथॉरिटी से हरी झंडी मिलने के बाद दिसंबर से टाइग्रेस काे लाने की तैयारी की जा रही थी। दाे बार तारीखें बदलने के बाद देरी हो गई थी।