अजमेर : फायरिंग करते हुए आए तीन युवक, दिनदहाड़े किया युवती का अपहरण, तमाशा देखते रहे लोग

अजमेर के किशनगढ़ के पुराने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक खौफनाक नजारा देखने को मिला जहां तीन युवक दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए आए और युवती का अपहरण कर ले गए। युवती को बचाने आए पिता की डंडे व सरियों से पिटाई कर जख्मी कर दिया। हैरानी की बात तो यह रही कि वहां खड़े लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवती को बरामद करने के लिए सर्चिंग शुरू की। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है। अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशनसिंह ने बताया कि आरोपी ​​​​​​सुनील जाट व उसके दो साथी युवती को उठाकर ले गए है। वह जबरन शादी के लिए पहले से दबाव बना रहा था। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी सुनील के पिता हेड कांस्टेबल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाऊसिंग बोर्ड में बंग मैरिज हॉल के पीछे गली में सुभाष जायसवाल व उनकी पत्नी शशि और 23 साल की बेटी घर पर ही थे। इसी दौरान करीब तीन बजे तीन युवक जीप में सवार होकर आए। पूजा को जबरदस्ती जीप में ले जाने लगे। विरोध करने पर पिता सुभाष की डंडे व सरियों से जमकर पिटाई की। इससे सुभाष लहूलुहान भी हो गए। बाद में मकान पर पिस्टल से फायरिंग भी कर दी। युवकों हथियारों को लहराते हुए युवती का अपहरण कर ले गए। युवती बचाने के लिए चीखती रही, उसकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर भी आए, लेकिन बदमाशों के हाथों में पिस्टल देखकर विरोध नहीं कर पाए।

सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गए है। घायल सुभाष को उपचार के लिए राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। युवती के चाचा रवि किशन ने बताया कि परिवार तीनों आरोपी युवकों को पहचानता है। इनमें एक पुलिसकर्मी का बेटा है। एक माह पहले हॉस्पिटल में भी उन्होंने सुभाष से मारपीट की। वह काफी दिनों से युवती को जबरदस्ती शादी के लिए परेशान कर रहा था। भाई-पिता को भी धमकी दे रहा था। भाई टोल पर काम करता था। उसे डराया और धमकाया। ऐसे में वह अब घर पर ही रहता है। पहले पुलिस में भी शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।