जयपुर : तेज रफ्तार ने फिर ली तीन की जान, आगे चल रहे डंपर में घुसी कार

सोमवार देर रात एक बजे गोपालपुरा बाईपास रोड पर रिद्धी-सिद्धी चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और 2 लोग गंभीर हैं। शहर में नाइट कर्फ्यू के चलते सन्नाटा था और कार की रफ्तार बहुत तेज थी। कार में 5 दोस्त सवार थे। बेकाबू स्पीड के कारण कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी युवक कार में ही फंस गए। इसमें तीन की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, राकेश (32), मुकेश (30) और पुष्पेंद्र जाट (30) नाम के युवकों की मौत हो गई। जबकि दलजीत (23) और विवेक (24) घायल हैं। मृतक राकेश सीकर जिले के लोसल, मुकेश झुंझुनूं जिले के पोसना और पुष्पेंद्र जाट भरतपुर जिले के पथेना का रहने वाला था। पुष्पेंद्र गोपाल पूरा बायपास पर हॉस्टल चलाता था। जानकारी अनुसार विक्की नाम का युवक देर रात पुष्पेंद्र से मिलने आया था। दोनों में हॉस्टल को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद पुष्पेंद्र विक्की की गाड़ी लेकर रवाना हो गया था। वहीं, राकेश और मुकेश मानसरोवर में रहकर कपड़ों का काम कर रहे थे।

यह सभी रात एक बजे कार में गोपालपुरा चौराहे से गुर्जर की थड़ी की तरफ जा रहे थे। त्रिवेणी नगर पुलिया से नीचे उतरने के बाद रिद्धी-सिद्धी चौराहे के पास कार आगे चल रहे एक डंपर में घुस गई। नाइट कर्फ्यू की वजह से सड़क भी सुनसान पड़ी थी। हादसे के बाद सभी को नाकाबंदी कर रही पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया।

इस वजह से देर रात काफी देर तक सभी लड़के कार में ही फंसे रहे। बाद में किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। तब गश्त पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को कार से बाहर निकाला गया। इनमें तीन ने दम तोड़ दिया था। जबकि दो को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।