पंजाब : कैब ड्राईवर की छेड़खानी से परेशान होकर चलती गाड़ी से कूदी मां और दो बेटियां, आरोपी गिरफ्त में

देशभर में लगातार महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ी करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक वारदात पंजाब के अमृतसर से सामने आई हैं जिसमें कैब ड्राईवर की छेड़खानी से परेशान होकर मां और दो बेटियां चलती गाड़ी से ही कूद पड़ी। कैब में ड्राइवर की छेड़छाड़ से परेशान दो बहनों ने तेज रफ्तार टैक्सी से छलांग लगा दी। आरोपी ने उनकी मां को अगवा करने का प्रयास किया तो महिला ने भी कार से कूदकर अपनी जान बचाई। तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। एसएचओ थाना रंजीत एवेन्यू रोबिन हंस के अनुसार गुरप्रीत के विरुद्ध मामला दर्जकर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दो बहनें और उनकी मां मजीठा रोड से रंजीत एवेन्यू स्थित एक रेस्टोरेंट में जन्मदिन मनाने कैब से जा रही थी। रास्ते में ड्राइवर ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब वह तीनों रेस्टोरेंट पहुंचीं तो उनकी मां ने गाड़ी से उतरने से पहले ड्राइवर से कहा कि छेड़छाड़ करते आपको शर्म नहीं आती। इस पर आरोपी गुस्से में आ गया और तीनों को अगवा करने के इरादे से टैक्सी को तेज रफ्तार में भगा लिया। इसके बाद दोनों बहनें और उनकी मां ड्राइवर से भिड़ गईं और शोर मचाना शुरू कर दिया।

इसी बीच एक लड़की ने कैब से छलांग लगा दी। कुछ गज की दूरी पर उसकी बहन भी चलती गाड़ी से कूद गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने लड़कियों को कूदते देख कैब का पीछा करना शुरू कर दिया। एक गाड़ी वाले ने कैब चालक को रंजीत एवेन्यू बाईपास के पास घेरा तो कैब की रफ्तार थोड़ी धीमी होते ही लड़कियों की मां ने भी कार से छलांग लगा दी। कैब चालक फरार होने में कामयाब हो गया। महिला और उसकी बेटियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया और पुलिस थाना रंजीत एवेन्यू को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

घायलों के रिश्तेदार ने बताया कि उनके दोस्त की बेटी का जन्मदिन था। मजीठा रोड से उन्होंने रंजीत एवेन्यू के लिए ऑनलाइन कैब बुक की थी। कैब ड्राइवर ने रास्ते में बेटियों के साथ छेड़छाड़ कर दी। ड्राइवर ने तीनों को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। आरोपी ने यह भी कहा कि जिंदा छोडूंगा तो मेरी करतूत का पता चलेगा।