कोरोना के खिलाफ जंग में मिलेगी जीत! इन तीन प्रदेशों में हर वयस्क को लग चुकी टीके की पहली खुराक

देश की कोरोना से जंग जारी हैं जिसे जीतने के लिए वैक्सीनेशन का सफल होना बहुत जरूरी हैं। देश में हर दिन वैक्सीनेशन को गति दी जा रही हैं ताकि कोरोना को हराया जा सकें। इस बीच अच्छी खबर यह हैं कि देश के तीन प्रदेश ऐसे हैं जहां 100 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ये प्रदेश हैं हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और दादरा एवं नगर हवेली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

भूषण ने बताया कि सिक्किम में 36 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में 18 फीसदी वयस्क आबादी को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में यह आंकड़ा 32 फीसदी है। उन्होंने कहा कि केवल अगस्त में देश में टीके की 18.38 करोड़ खुराकें लगाई गई हैं। अगस्त में एक दिन के टीकाकरण का औसत 59.29 लाख है। महीने के अंतिम सप्ताह में हमने औसतन 80 लाख खुराकें रोज लगाईं।