हरियाणा के जींद में हुआ बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से गई तीन लोगों की जान

हरियाणा के जींद जिले में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जिसमें सफीदों उपमंडल के गांव मलार के नजदीक ट्राली-ट्रेक्टर बिजली की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए जिसमें पानीपत के तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर झुलस गए हैं। 11 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखा गया है।

बताया जा रहा है कि तीनों मृतक युवक तूड़ी (भूसा) से भरी ट्रॉली पर बैठे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सफीदों पुलिस के अनुसार युवकों ने मलार गांव में तूड़ी खरीदी थी। बुधवार दोपहर ट्राली में तूड़ी भरकर यह लोग वापस जा रहे थे। इस दौरान तीन लोग ट्राली के ऊपर बैठ गए, जबकि दो ट्रैक्टर पर बैठ गए। 11 हजार वोल्टेज की लाइन के नीचे से निकलते वक्त ट्राली तार के संपर्क में आ गई। इसके बाद डंडे के सहारे युवकों ने बिजली के तार को ऊपर उठाने की कोशिश की, इसी दौरान तीनों करंट की चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार हादसे में पानीपत जिले के गढ़ी बेसर निवासी 18 वर्षीय अमीर, 18 वर्षीय अमजद व गांव राणा माजरा निवासी 25 वर्षीय मोमिन की मौके पर ही मौत हो गई।