महाराष्ट्र में कोरोना के तीन और नए मामले, देश में संक्रमितों की संख्या हुई 203

भारत के 19 राज्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। महाराष्ट्र में कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 52 मरीज हो गए हैं, जबकि देश में अब संक्रमितों की संख्या 203 हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से पांचवी मौत हुई है। जयपुर में एक शख्स ने शुक्रवार को दम तोड़ा है। इटली के 69 साल के नागरिक कोरोना से संक्रमित थे और उनका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना की चपेट में आकर अभी तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं। पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी। उसके बाद दूसरी मौत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई। तीसरी मौत मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में हुई और चौथी मौत कल यानी गुरुवार को पंजाब में हुई है और पांचवी मौत राजस्थान में हुई है।

लखनऊ में कोरोना वायरस के 4 नए केस

वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के 4 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 3 लोग एक इस वायरस से संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे। जबकि, चौथा शख्स हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा से लौटा था।

पश्चिम बंगाल में दूसरा संक्रमित मिला

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का दूसरा संक्रमित मिला है। एक शख्स हाल ही में यूके से लौटा था, टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही देश में कुल 196 कोरोना के मरीज हो गए हैं। इनमें से 13 को संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही करें। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यात्रीगण मेट्रो में सफर करते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें। मेट्रो में या स्टेशन पर यात्रा करते समय कृपया एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।