देहरादून : सोशल मीडिया से की दोस्ती फिर गिफ्ट भेजने का लालच दे ठगे तीन लाख रुपये

उत्तराखंड के देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां साइबर ठग ने विदेशी नागरिक बनकर एक युवती से लाखों रूपये की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर साइबर थाने की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर थाने की जांच के बाद अब वसंत विहार में मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की गई और फिर गिफ्ट भेजने का लालच दिया। आरोप है कि इसके बाद उससे कस्टम और तमाम फीस के नाम पर तीन लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए।

मामले में स्वाति उनियाल निवासी शास्त्री नगर वसंत विहार ने शिकायत की है। स्वाति का कहना है कि उन्हें विल्सन मैकडोनाल्ड नाम के व्यक्ति का मैसेज आया था। मैसेज में उसने बताया कि वह अमेरिका का रहने वाला है। कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत होने लगी। दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई। कुछ दिन बाद उसने कहा कि वह उसके लिए एक गिफ्ट भारत भेज रहा है। इसके लिए बस उसे शिपिंग चार्ज चुकाना होगा। स्वाति इस बात के लिए तैयार हो गई। उसने पहले 80 हजार रुपये एक खाते में जमा करा दिए। इसके बाद विल्सन ने कहा कि कस्टम फीस भी चुकानी है। इस पर स्वाति ने फिर एक अकाउंट में रुपये जमा करा दिए। विल्सन नाम का यह ठग उसे बार-बार रुपये जमा कराने को कहता रहा। स्वाति ने इस तरह तीन लाख रुपये से ज्यादा विभिन्न बैंक खातों में जमा करा दिए।